News

CRPF जवान की बहादुरी: गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में गिरी, जवान ने पीठ पर लादकर बचाई जान, देखें वीडियो

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खाई में गिरे एक शख्स की जान बचाकर सीआरपीएफ जवान ने दिल जीत लिया। गंभीर रूप से घायल शख्स की गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। जवान ने उसे अपनी पीठ पर लादकर सुरक्षित खाई से बाहर निकाला। उसके इस साहसिक काम की सेना ने भी जमकर प्रशंसा की है

Manish meena

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खाई में गिरे एक शख्स की जान बचाकर सीआरपीएफ जवान ने दिल जीत लिया। गंभीर रूप से घायल शख्स की गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। जवान ने उसे अपनी पीठ पर लादकर सुरक्षित खाई से बाहर निकाला। उसके इस साहसिक काम की सेना ने भी जमकर प्रशंसा की है। सेना के जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर जवान की तस्वीर भी साझा की।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खाई में गिरे एक शख्स की जान बचाकर सीआरपीएफ जवान ने दिल जीत लिया

कठुआ जिले के निवासी नरेश कुमार जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।

उसी दौरान जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बनिहाल के पास सड़क पर संतुलन बिगड़ने से

उनकी गाड़ी खाई में जा गिरी। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के प्रवक्ता शिवनंदन सिंह ने बताया

कि एफ-187 बटालियन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर

दिया।समय पर जवान की मदद के कारण कुमार की जान बच गयी

सीआरपीएफ के वीरेंद्र सिंह ने उन्हें अपनी पीठ पर लादकर बिछलेरी नदी से बाहर निकाला

व्हाइट नाइट कोर ने एक ट्वीट में कहा, 'कठुआ के नरेश कुमार का वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर वगान के पास खाई में गिर गया था। सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह ने उन्हें अपनी पीठ पर लादकर बिछलेरी नदी से बाहर निकाला। समय पर जवान की मदद के कारण कुमार की जान बच गयी। व्यक्ति को उपचार मुहैया कराया गया।'

सोशल मीडिया पर सीआरपीएफ और सेना की तारीफ की जा रही है।

हादसे के शिकार शख्स की जान बचाने के लिए सीआरपीएफ जवान ने गजब का साहस दिखाया। सोशल मीडिया पर सीआरपीएफ और सेना की तारीफ की जा रही है।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार