News

गुरदासपुर बॉर्डर पर घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी को बीएसएफ ने पकड़ा , पूंछताछ में जुटी ख़ुफ़िया एजेंसियां

Prabhat Chaturvedi

बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत आने वाली बीएसएफ की 58 बटालियन के बीओपी लसियान ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी युवक पर काबू पाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस दौरान गिरफ्तार पाकिस्तानी युवक के पास से बीएसएफ के युवक ने पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की।

DIG प्रभाकर जोशी ने दी जानकारी

बीएसएफ गुरदासपुर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बीएसएफ की 58 बटालियन के बीओपी लसियां ​​में तैनात जवानों ने बुर्जी नंबर 14/12 के पास आईबी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे युवकों पर काबू पा लिया है। इस दौरान युवक के पास से पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई। गिरफ्तार पाकिस्तानी युवक से बीएसएफ और खुफिया पूछताछ कर रही है।

बीएसएफ के महानिदेशक ने लिया अंतरराष्ट्रीय सीमा का जायजा

बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया। डीजी ने बीएसएफ पोस्ट पंजग्रेयां का विशेष निरीक्षण किया। हाल ही में यहां से पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारत भेजी गई पांच किलो हेरोइन बरामद की गई थी। डीजी ने बीएसएफ जवानों का हौसला बढ़ाया।

डीजी ने कहा कि देश की सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने हमेशा राष्ट्र विरोधी तत्वों की नापाक साजिशों को नाकाम किया है। भविष्य में भी बीएसएफ जवानों और महिला आरक्षकों द्वारा देश विरोधी तत्वों की साजिश को नाकाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवानों ने भारत में ड्रोन भेजने की राष्ट्र विरोधी तत्वों की कोशिशों को नाकाम कर दिया। इसके अलावा समय-समय पर पाक तस्करों द्वारा भेजी गई हेरोइन पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों को रात में आधुनिक उपकरणों के साथ सीमा पर तैनात किया गया था।

Bengal: 'बंगाल पर आतंकियों का कब्जा, ममता को गिरफ्तार करो, TMC को आतंकी संगठन घोषित करो' : भाजपा

UP News: कांग्रेस ने पहले देश को बांटा, आज संपत्ति बांटने की कर रही साजिश : सीएम योगी

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता