News

बीएसपी नेता रंग नाथ मिश्रा बोले ,” ब्राह्मणो पर नहीं अपराधियों पर है कर रही योगी सरकार करवाई “

पूर्व मंत्री व बसपा नेता रंगनाथ मिश्र ने कहा कि भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्र के इशारों पर उन पर तमाम मुकदमे दर्ज किए गए |

Prabhat Chaturvedi

बसपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे रंगनाथ मिश्र को बीते दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस मामले में भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र के इशारे पर उन पर कई मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें कोर्ट ने उन्हें अब बरी कर दिया है। वहीं, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने विधायक विजय मिश्र पर हो रही कार्रवाई को लेकर कहा कि योगी आदित्यनाथ का यह कदम सराहनीय है. कहा कि यह कार्रवाई किसी ब्राह्मण के खिलाफ नहीं बल्कि एक अपराधी के खिलाफ है।

भाजपा से शुरू किया था राजनैतिक सफर ,, बीएसपी में शिक्षा मंत्री रहे

भाजपा से अपना राजनैतिक सफर शुरू करने वाले भदोही के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र भाजपा सरकारों में कई मंत्री पदों पर रह चुके है। उसके बाद बसपा सरकार में भी वह माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे. 2012 में उन पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमे दर्ज किए गए। कई अन्य मुद्दों को लेकर भी उनपर आरोप लगे और मुकदमें दर्ज हुए. अधिकतर मामलों में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।

इस संदर्भ में भदोही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री व बसपा नेता रंगनाथ मिश्र ने कहा कि भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्र के इशारों पर उन पर तमाम मुकदमे दर्ज किए गए। कहा कि विधायक विजय मिश्र एक दुर्दांत अपराधी है। उस पर जिस तरह से भाजपा सरकार कार्रवाई कर रही है, इसके लिए योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं।

कहा कि विजय मिश्र पर हो रही कार्रवाही को ब्राह्मण पर हो रही कार्रवाही के चश्में से नहीं देखा जाना चाहिए। अगर किसी अपराधी को जाति से देखेंगे तो किसी अपराधी पर कार्रवाई नहीं होगी। अपराधी अपराधी होता है। अपराधी पर कार्रवाई होनी चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि इस बार विधानसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भदोही जिले की ज्ञानपुर व भदोही सीट में उनको जहां से भी लड़ने का निर्देश देगी, वहां से वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार