News

CAIT ने चाइनीज उत्पादों का किया बहिष्कार, सामानों की सूची जारी की

savan meena

न्यूज – खुदरा कारोबार करने वाले व्यापारियों के मंच कन्फेडरशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, कैट ने 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' नाम से अभियान की शुरूआत की है।

फाइल चित्र
फाइल चित्र

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन की सैन्य आक्रामकता की निंदा करते हुए, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया है। कैट ने करीब 500 आयातित वस्तुओं की सूची भी तैयार की है।

CAIT ने क्या कहा…

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने से कहा, 'चीन को जब भी अवसर मिलता है तब वह भारत की सम्प्रभुता को चुनौती देता है, चीन का यह रवैया देश के हितो के विरुद्ध है. इन्हीं बातों ​को देशवासियों के ध्यान में लाने के लिए  कनफेडेरशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीनी सामान के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है'

सीएआईटी ने कहा कि उसका उद्देश्य दिसंबर 2021 तक चीनी तैयार माल के आयात को 13 बिलियन डॉलर या लगभग 1 लाख करोड़ रुपये कम करना है। सोमवार को लद्दाख में गलवान घाटी के पास भारत-चीन के बीच हुए टकराव के बाद कैट ने यह कदम उठाया है।

रोज़मर्रा में काम आने वाली वस्तुएं

कैट द्वारा तैयार की गई इस सूची में रोज़मर्रा में काम आने वाली वस्तुएं जैसे- खिलौने, फर्निशिंग फैब्रिक, टेक्सटाइल, बिल्डर हार्डवेयर, फुटवियर, गारमेंट, किचन का सामान, लगेज, हैंड बैग,खाद्यान, घड़ियाँ, जैम एंड ज्वेलरी, वस्त्र, स्टेशनरी, कागज़, घरेलू वस्तुएं,फर्नीचर,लाइटिंग, हेल्थ प्रोडक्ट्स,पैकेजिंग प्रोडक्ट,ऑटो पार्ट्स, कॉस्मेटिक्स, गिफ्ट आइटम, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन अपैरल, यार्न, फेंगशुई आइटम्स, दिवाली एवं होली का सामान, चश्में,टेपेस्ट्री मैटेरियल आदि शामिल हैं।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट