News

सीबीएसई ने 9वी और 11वी में फ़ैल हुए बच्चो को दी राहत,फिर से होगी परीक्षा

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। जिस वजह से बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी घरों में कैद हैं। ऐसे में उन छात्रों पर डिप्रेशन का खतरा मंडरा रहा है, जो इस साल फेल हो गए थे। ऐसे छात्रों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसई ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब 9वीं और 11वीं में फेल बच्चों को दोबारा मौका दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें स्कूल आधारित टेस्ट की सुविधा दी जाएगी, ताकी वो पास हो सकें

सीबीएसई के मुताबिक बड़ी संख्या में फेल बच्चों के अभिभावकों की शिकायतें उनके पास पहुंच रही थीं। जिसके बाद अब स्कूल ऐसे बच्चों से संपर्क करेंगे, जो 9वीं और 11वीं में फेल हो चुके हैं। उसके बाद उनका ऑनलाइन, ऑफलाइन या इनोवेटिक टेस्ट में से एक टेस्ट होगा, ताकी फेल बच्चों को पास किया जाएगा। इसमें उन्हीं बच्चों को मौका मिलेगा, जिनकी परीक्षाएं पूरी हो गई हैं या रिजल्ट आ गए हैं। सीबीएसई ने गुरुवार को इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक कोरोना से उपजे हालातों को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय और बोर्ड ने ये फैसला लिया है। ये फैसला सिर्फ इसी शैक्षणिक वर्ष के लिए लागू होगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से 25 मार्च से देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। ऐसे में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की कुछ बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया था। सीबीएसई के मुताबिक एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच बची हुई परीक्षाएं करवाई जाएंगी। वहीं जो परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, उनकी कॉपियों को जांचने का काम शुरू हो गया है। ऐसे में उम्मीद है कि अगस्त में सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट आ जाएंगे।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट