एलजेपी नेता चिराग पासवान इन दिनों पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटे हुए हैं। चाचा से धोखा मिलने के बाद चिराग ने अपना जनाधार बनाए रखने के लिए दिवंगत पिता रामविलास पासवान की जयंती के अवसर से बिहार में आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है। यात्रा के तहत वो बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और जनता से समर्थन देने की अपील कर रहे हैं।
इसी क्रम में एलजेपी सांसद चिराग पासवान मंगलवार को बिहार के वैशाली पहुंचे थे, जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा, "आज की तारीख में उनको पीएम मैटेरियल बताया जा रहा है, तो कहीं ना कहीं वो मौजूदा प्रधानमंत्री से उनका पद छीनने की कोशिश में हैं। मैं इस बात को हमेशा से कह रहा हूं कि सीएम नीतीश एनडीए में खुद को सहज नहीं महसूस करते हैं। ना ही वो एनडीए के साथ चल सकते हैं। उनकी अपनी महत्वाकांक्षा है।"
चिराग ने कहा, "10 नवंबर, 2020 को जब बिहार चुनाव के परिणाम आए थे। तब 11 नवंबर को मैंने प्रेस वार्ता करके कहा था कि उनकी पुरानी महत्वाकांक्षा है पीएम बनने की। 2014 में भी वो एनडीए से इसलिए अलग हुए थे। अब वो 2024 के लिए फिर से तैयारी कर रहे हैं। उनकी महत्वाकांक्षा है कि वे प्रधानमंत्री बनें और उन्होंने उसके लिए भूमिका तैयार करनी शुरू कर दिए है।"
एलजेपी सांसद ने कहा, "पेगासस जासूसी मामले पर जिस तरीके से उनका बयान आया है कि जांच होनी चाहिए। जातीय जनगणना की बात हो, उस पर वो अपनी अलग राय रखते हैं। सीएबी, एनआरसी और जनसंख्या कानून की बात हो, ये उस पर भी अपनी अलग राय रखते हैं। तो तमाम विषयों पर अलग राय रखने का मतलब है कि आने वाला समय में यह अपना अलग रास्ता तलाश रहे हैं।"
मालूम हो कि दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जब पार्टी नेता उपेंद्र कुशवाहा पटना लौटे थे, तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं। उनके इस बयान पर सियासी हंगामा जारी है। हालांकि, सीएम नीतीश ये साफ कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री बनने में उनकी कोई रुचि नहीं है। लोग क्या बोलते हैं, उसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।