News

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को बारी-बारी से कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर वापस लौट आए हैं।

savan meena

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को बारी-बारी से कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। लगातार छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि उनका (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) जब तक आदेश है मैं इस(मुख्यमंत्री) पद पर हूं।

जब वो कहेंगे इस पद का त्याग कर दूंगा। जो ढाई साल-ढाई साल का राग अलाप रहे हैं वो राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो कभी सफल नहीं होंगे।

राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ हुई बैठक 

मुख्यमंत्री भूपेश और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को बारी-बारी से कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर वापस लौट आए हैं।

रायपुर हवाई अड्‌डे पर मीडिया से बाचतीच करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दो दिन के दिल्ली प्रवास में राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक हुई है। इसमें विकास योजनाओं और लॉकडाउन पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया इस पर बात रख चुके हैं।

भूपेश बघेल कि राहुल गांधी के साथ क्या बातचीत हुई

बता दें कि बीते मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद टीएस सिंहदेव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने केवल राज्य से संबंधित विकास के मुद्दे पर चर्चा की।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में मौजूद छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने भी कहा था कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन पर भी फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई।

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसके बाद से ही अब अटकलें लगाई जा रहीं थी कि मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बघेल के साथ होने वाली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पद के बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है। लेकिन बैठक में शामिल नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कर दिया कि इस मसले पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार