News

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने लिया किसानों के हित में बड़ा फैसला

savan meena

न्यूज – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर देश के किसानों के लिए राजीव गांधी न्याय योजना की शुरुआत की है। इसके जरिए सरकार राज्य के सभी 18 लाख 34 हजार किसानों के खाते में 7500-7500 रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

Image Credit – News18
Image Credit – News18

बता दें इस मौके पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की एतिहासिक शुरुआत की है इसके माध्यम से राज्य के लगभग 19 लाख धान, मक्का और गन्ना पैदा करने वाले किसानों को 7500 की आर्थिक मदद दी जाएगी। जिसके लिए सरकार ने 1500 की आर्थिक मदद जारी कर दी है। भारत सरकार को भी इससे सबक लेना चाहिए।

इस योजना का उद्घाटन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया था।

इस मौके पर सोनिया ने कहा था कि राजीव जी के लिए इससे बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती। वह कहती हैं कि राज्य के किसानों के लिए यह योजना बहुत मद्दगार साबित होगी।

बता दें लॉकडाउन के दौरान इस योजना के आने से किसानों को बड़ी संख्या में मदद मिलने वाली है। स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी समीक्षा करते हुए कहा था कि लॉकडाउन की वजह से किसान परेशान है। उसे अपना घर बनवाना है। अपनी बेटी की शादी करनी है। ऐसे में इस योजना से उसे खूब लाभ मिलेगा।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu