News

प्रयागराज: फाफामऊ हत्याकांड पर कांग्रेस यूपी प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने जम कर बोला योगी सरकार पर हमला

Prabhat Chaturvedi

प्रयागराज: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या पर यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मौके पर सबसे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पहुंचेगी और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे। उसके बाद पार्टी उस परिवार के इंसाफ के लिए लड़ेगी। फाफामऊ के गोहरी मोहनगंज बाजार में एक दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई।

फाफामऊ मे हुई थी एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

फाफामऊ हत्याकांड पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया है। यूपी में गुंडाराज की जीत हुई है। अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसने के योगी सरकार के दावे कागजों पर साबित हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रयागराज पहुंच रही हैं। प्रियंका गांधी हमेशा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहीं। उन्होंने कहा कि आगरा और हाथरस जैसी घटनाओं के बाद प्रयागराज में एक दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या शर्मनाक है. ऐसी घटनाएं सरकार के माथे पर धब्बा हैं।

योगी पर साधा निशाना

योगी पर निशाना साधते हुए अजय लल्लू ने कहा कि सरकार सिर्फ आयोजनों, विज्ञापनों और प्रचार में लगी हुई है। सरकार की ओर से जमीनी स्तर पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में दलित सुरक्षित नहीं हैं। प्रियंका गांधी दलितों और अन्य पीड़ितों की लड़ाई लड़ रही हैं। अगर प्रशासन उन्हें रोकने की कोशिश भी करता है तो वे पीड़ित परिवार के पास जरूर जाएंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने चुनौती दी कि प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने से कोई दीवार या कोई ताकत नहीं रोक सकती।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील