News

कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ करना चाहती थी विरोध प्रर्दशन, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

savan meena

न्यूज – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व के इशारे पर मध्यप्रदेश की  कमलनाथ सरकार को गिराए जाने संबंधी वीडियों-ऑडियों वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे  मुद्दा बना लिया हैं।

शुक्रवार को प्रदेश के अनेक जिलों में इस मुद्दें पर केंद्र व राज्य सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की योजना बनी हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शहर व जिला अध्यक्षों को इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं।

इस सन्दर्भ में आज इंदौर में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने जिला प्रशासन से कलेक्टर कार्यालय पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अनुमति माँगी, लेकिन अनुमति नहीं दी गई।

इस संदर्भ में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि जिला प्रशासन की आँखों पर बीजेपी का चश्मा चढ़ गया हैं।आज दिनभर भाजपा नेताओं ने चौराहों-चौराहों पर मास्क और सेनेटाइजर बाटें उन्होंने किस तरह की अनुमति नहीं ली और हम अनुमति लेकर विरोध दर्ज करना चाह रहे है तो हमें रोका जा रहा हैं।

बाकलीवाल ने कांग्रेसजनों से आग्रह किया है कि वे प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। वहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उधर जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने कहा कि शहर में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी है, बिना अनुमति के आयोजन करने पर कार्यवाही की जाएगी।

Like and Follow us on :

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे