News

Corona Virus – रूस ने चीन के नागरिको की एंट्री बैन की, अब तक चीन में 2000 लोगों की मौत

savan meena

न्यूज –  कोरोना वायरस ने चीन में ऐसा तांडव मचाया है कि चीन उससे अभी तक उबर नहीं पा रहा है. चीन में कोरोना वायरस ने अबतक 2000 से अधिक लोगों की जान ले ली है, वहीं हजारों लोग कोरोना वायरस से पीड़ित है, आने वाले दिनों में मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की पूरी संभावना है, चीन सरकार ने बुधवार सुबह जानकारी दी कि, अभी तक इस जानलेवा वायरस की वजह से होने वाली मौतों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है।

वहीं 70 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं, इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है, वहीं, दूसरी ओर रूस, ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए और स्थिति को गंभीरता से लेते हुए 20 फरवरी से सभी चीनी नागरिकों को अपने क्षेत्र में प्रवेश करने पर बैन लगा दिया है।

रूस की उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मामलों की प्रभारी तातियाना गोलिकोवा ने कहा कि, "रूस की सीमाओं के जरिए चीनी नागरिकों के प्रवेश को 20 फरवरी से निलंबित कर दिया जाएगा" उन्होंने बताया कि ये प्रतिबंध कार्य यात्रा, निजी यात्रा, अध्ययन और पर्यटन के लिए आने वाले यात्रियों पर लागू होगा।

चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप इस बात से भी समझा जा सकता है कि, जिस डॉक्टर ने सबसे पहले कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी थी, वह खुद कोरोना वायरस के संक्रमण के बात जिंदगी की जंग हार गया। इसके अलावा मंगलवार को भी एक अस्पताल के निदेशक की कोरोना वायरस से मौत हो गई, चीन के सरकारी मीडिया सीसीटीवी ने यह जानकारी दी है,

बता दें कि वुहान में बने वुचांग अस्पताल के निदेशक लिउ झिमिंग की जान बचाने के सारे प्रयास विफल हो गए और उनकी मौत हो गई, लिउ से पहले कोरोना वायरस के कारण अस्पताल के निदेशक स्तर के व्यक्ति के मरने की खबर नहीं आई थी।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu