News

Corona Virus – उत्तराखंड में 31 मार्च तक के लिए स्कूल रहेगी बंद

Uttarakhand schools closed: जिन शैक्षणिक संस्थाओं में परीक्षाएं चल रही हैं, वे परीक्षा समाप्त होने तक खुले रहेंगे।

Sidhant Soni

न्यूज़ – कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते पूरे देश में ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। कई जगह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, तो कहीं स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं कि उत्तराखंड के सभी स्कूल 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे।

हालांकि लेकिन जिन शैक्षणिक संस्थाओं में परीक्षाएं चल रही हैं, वे परीक्षा समाप्त होने तक खुले रहेंगे और परीक्षाओं के बाद 31 मार्च तक बंद हो जाएंगे।

उत्तराखंड स्कूल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार, डब्ल्यूएचओ और तमाम जिम्मेदारों ने कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान बोर्ड की परीक्षाएं जारी रहेंगी.. साथ ही जिन संस्थानों में अन्य परीक्षाएं चल रही हैं, वहां भी परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में भी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद करने की घोषणा की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। इसके बाद दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है। इन राज्यों में भी जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं उन्हें छोड़कर शेष सभी संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

भारत में कोरोना से एक मौत

इधर बता दें कि कोरोना वायरस से जहां दुनिया के कई देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, वहीं भारत में भी इस वजह से पहली मौत दर्ज हुई। कर्नाटक में 76 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत होने की पुष्टि हुईी है। ये बुजुर्ग कर्नाटक के कलबुर्गी का रहने वाला था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार