News

कोरोना का दुनिया में छाया प्रकोप, एक नजर आंकड़ों में

savan meena

न्यूज – जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ दुनिया के 185 देशों में कोरोना वायरस के कारण 17,73,358 लोग संक्रमित हैं, इसके कारण अब तक 1,08,702 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज इस वक्त अमरीका में है. यहां 5,27,111 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं।

अमरीका में अब तक 20 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, अमरीका पहला ऐसा देश बन गया है जहां एक दिन में रिकॉर्ड 2000 लोगों की मौत हुई है।

ब्रिटेन में 24 घंटे में 917 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही ब्रिटेन में कुल मरने वालों की संख्या 9892 हो गई है। जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ रविवार सवेरे तक इटली में मरने वालों की संख्या 19,468 हो चुकी है।

भारत में अब तक 8,356 लोग कोरोना संक्रमित हैं, 273 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है और कुल 716 लोग ठीक हो चुके हैं।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu