News

Vaccination Certificate पर बंगाल में तकरार, सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाकर ममता बनर्जी की लगाई

केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तकरार पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है। अब कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को लेकर दोनों आमने-सामने हैं।

savan meena

Vaccination Certificate पर बंगाल में तकरार : केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तकरार पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है। अब कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को लेकर दोनों आमने-सामने हैं। दरअसल इन दिनों देश भर में कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद लोगों को एक सर्टिफिकेट दी जाती है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होती है, हालांकि बंगाल में अब इस सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाकर ममता बनर्जी की तस्वीर लगा दी गई है।

Vaccination Certificate पर बंगाल में तकरार : बीजेपी ने इस पर एतराज जताया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस ये प्रोजेक्ट करना चाहती है कि हमारे संसदीय लोकतंत्र में प्रधानमंत्री की जगह मुख्यमंत्री ले सकते हैं।'

वहीं बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने सरकार के इस कदम को सही बताया है। उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट पर राज्य से सीएम की फोटो होना कोई गलत बात नहीं है।

 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को लेकर तकरार

बता दें कि कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर सवाल उठाए थे। इतना ही नहीं टीएमसी ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी। पार्टी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था।

कई राज्यों ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर पहले ही हटा दी

बंगाल के अलावा कई और राज्यों ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर पहले ही हटा दी है।

पंजाब सरकार ने कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद दिए जाने वाले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर अब केवल मिशन फतेह का लोगो लगा है। पंजाब के अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने भी ऐसा ही किया है।

कोलकाता में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स की शुरुआत

इसके साथ ही कोलकाता में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत एक बस को मोबाइल कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में बदल दिया गया है, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को वैक्सीन दे रही है।

इस बस पर ममता बनर्जी की बड़ी सी तस्वीर लगी है। साथ ही इसमें बांग्ला और अंग्रेजी में लिखा है- 'सावधान रहें और सुरक्षित रहें।'

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार