News

Twitter ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अकाउंट से वेरीफाई टिक हटाया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (Twitter) से ब्लू टिक हट गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने लंबे वक्त से अपने ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया है।

savan meena

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने लंबे वक्त से अपने ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया है। इस वजह से उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। धोनी ने 8 जनवरी 2021 को आखिरी ट्वीट किया था। 2018 के बाद से वह ट्विटर पर बहुत कम ट्वीट कर रहे हैं।

धोनी क्रिकेट से दूर

2019 में इंग्‍लैंड में हुए वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर थे। उन्‍होंने उस दौरान घरेलू मैच भी नहीं खेले थे और आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने चले गए थे। वह आईपीएल 2020 में खेलेते हुए नजर आए थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था

महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था

महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अपने इस फैसले का ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया था। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रिया पत्र का जवाब उन्होंने 20 अगस्त को ट्विटर के जरिये ही दिया था। इसके बाद उन्होंने सितंबर में भारतीय एयरफोर्स को लेकर बस दो ट्वीटल किए हैं।

धोनी ने 2019 में कुल सात ट्वीट किए थे

धोनी ने 2019 में कुल सात ट्वीट किए थे। इससे पहले 2018 तक वह ट्विटर पर ठीक-ठाक एक्टिव थे। उन्होंने 2018 में 20 से ज्यादा ट्वीट किए हैं। 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से धोनी सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी काफी कम एक्टिव रहते हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम पर भी पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहने के पोस्ट के बाद उन्होंने इस साल 8 जनवरी को एक और पोस्ट किया था। यह पोस्ट उनके फॉर्म और आर्गेनिक खेती को लेकर था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार