News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले: राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, जरूरत पड़ी तो उनकी धरती पर जाकर खत्म करेंगे आतंक

Manish meena

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि एक देश आतंकवाद का सहारा ले रहा है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो हम उनकी जमीन पर जाएंगे और आतंकवाद को खत्म करेंगे. राजनाथ तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पाकिस्तान को चुनौती देने वाले राजनाथ के 2 बयान

1. पाकिस्तान हमारी ताकत की वजह से सीजफायर का पालन कर

रहा है राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच

सीजफायर सफल होता है तो यह हमारी ताकत की वजह से है।

2016 में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से किए गए हमलों के

कारण हमारा रवैया प्रतिक्रिया देने के बजाय आक्रामक हो गया है।

2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक से इसे और मजबूती मिली है।​​​​​​

2. भारत अपनी धरती पर आतंकवाद का खात्मा करेगा। दूसरे की धरती पर जाकर अगर आतंक को खत्म करने की जरूरत पड़ी तो भारत भी पीछे नहीं रहेगा। हमारे भारत में यह क्षमता पैदा हो गई है कि हम अपनी जमीन से भी वार कर सकते हैं और उसकी जमीन पर जाकर भी वार कर सकते हैं।

अफगानिस्तान में चुनौतीपूर्ण स्थिति

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति हमारे लिए एक चुनौती है। इन परिस्थितियों ने हमें अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया है। हम रणनीति बदलने वाले हैं और इस रणनीति पर क्वाड का गठन किया जाएगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं पर मौजूद चुनौतियों के बावजूद देश के नागरिकों को यकीन है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. देश के पूर्वोत्तर में चीन की तरफ से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की गई थी, वहां भी हमने नए उत्साह से साथ चुनौती का सामना किया।

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप