News

उत्तर प्रदेश दिव्यांग बेटे की थी साइकिल चलाने की इच्छा ,गरीब पिता ने जुगाड़ से बना डाली साइकिल

मिर्जापुर के राजबली मौर्य ने अपने दिव्यांग बेटे आर्यन की मांग पर जुगाड़ से साइकिल बनाई है |अपने पिता से कहता था पापा मैं कैसे चलूं मुझे भी चलना है |

Prabhat Chaturvedi

मिर्जापुर जिले के सिटी ब्लॉक के हनुमान पड़रा के रहने वाले राजबली मौर्य ने अपने दिव्यांग बेटे आर्यन की मांग पर जुगाड़ से साइकिल बनाई है | दिव्यांग आर्यन बेटा घर पर लेटे लेटे बैठे-बैठे अन्य बच्चों को सड़क पर चलते देख परेशान रहता था | अपने पिता से कहता था पापा मैं कैसे चलूं मुझे भी चलना है | बेटे की इसी फरमाइश पर मजदूर पिता को एक दिन आइडिया आया कि छोटे बच्चे जिस तरह से व्हील से चलते हैं, यदि उस तरह से बना दिया जाए तो मेरा भी बच्चा चल सकता है |

क्या कहा पिता

दिव्यांग आर्यन के पिता राजबली ने बताया कि हमारे तीन बेटे हैं, जिसमें दूसरा नंबर का बेटा दिव्यांग है चल नहीं पाता है | बेटा जन्म के समय अच्छा था | 5 साल ठीक दिखाई दे रहा था, लेकिन 2009 से बेटा बिल्कुल चलने में असमर्थ हो गया | इधर 2 साल से बेटा लेटे-लेटे बोलता था, पापा मैं कैसे चलू मुझे भी चलना है. बेटे की मांग को देखते हुए हमने अपने बेटे के लिए साइकिल बना दी |मार्केट से सामान लाकर 7 महीने की मेहनत कर साइकिल तैयार कर बेटे को दे दिया हूं | अब वह चल फिर रहा है |

उन्होंने कहा कि मैं मजदूर आदमी हूं काम करके परिवार पालता हूं | मुझे योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही मेरे घर कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसके लिए बताने आया, मजबूरन अपने बेटे के लिए पैसा खर्च करके जुगाड़ से साइकिल बनाया है |

अधिकारी ने कहा जल्द दी जाएगी ट्राई साइकिल

जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने कहा कि  मामला संज्ञान में आया है | उस दिव्यांग बच्चे के लिए ट्राई साइकिल और पेंशन के साथ जो भी सरकारी योजनाएं है उससे लाभान्वित किया जाएगा, क्योंकि बच्चा 18 वर्ष पूरा हो गया है | उस परिवार से सारा आवेदन करा के हर तरह से लाभ दिया जाएगा | लगातार हमारे शिविर लगते हैं, जहां पर लाभार्थी पात्र पाए जाते हैं सभी को हर तरह की सुविधा दी जाती है. इसी तरह से इनको भी दी जाएगी | सरकार शासन की मंशा अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कोशिश की जाती है |

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार