News

WTC 2021 Final : कप्तान विराट कोहली ने प्लाइट में चढ़ने से पहले खिलाडियों को दे दी ये चेतावनी  

savan meena
WTC 2021 Final : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा खुलकर अपनी बात कहते हैं। बुधवार को इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कोहली ने अपनी राय रखी।
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले तैयारियों का पूरा वक्त नहीं मिलेगा जबकि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड में दो मैचों की सीरीज खेल चुकी होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कीवी टीम की स्थिति थोड़ी मजबूत होगी। लेकिन कोहली ने इस बात पर साफ और सीधी बात की।
WTC 2021 Final : कोहली ने कहा, 'अगर आपको लगता है कि फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है तो फ्लाइट पर ही मत चढ़ो।' कोहली का मानना है कि दोनों टीमें बराबर हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी एक टीम को मजबूत बताना सही नहीं होगा।
भारतीय टीम बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुई। यहां वह 18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथम्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद उसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

 

'अगर आपको लगता है कि फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है तो फ्लाइट पर ही मत चढ़ो' : विराट कोहली

कोहली ने कहा, 'हम फ्लाइट में यह सोचकर चढ़ेंगे कि हम हर आयाम में न्यूजीलैंड के बराबर हैं।' कोहली हर दौरे की ऐसी ही तैयारी करते हैं। वह अपनी टीम को जीत की मानसिकता के साथ उतरने के लिए प्रेरित करते हैं। वह साथियों को कहते हैं कि उन्हें विपक्षी टीम के दबाव में नहीं आना चाहिए। कोहली विपक्षी टीम को किसी तरह का कोई अडवांटेज नहीं देना चाहते।

टीम इंडिया 10 दिन का क्वॉरनटीन बिताने के बाद फाइनल मैच खेलेगी

न्यूजीलैड ने बुधवार से ही इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज किया। भारतीय टीम ने पिछले साल न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस लिहाज से भी न्यूजीलैंड का पक्ष मजबूत कहा जा रहा है।
भारतीय टीम दूसरी ओर बहुत कम प्रैक्टिस और बिना किसी प्रैक्टिस मैच के फाइनल मैच में उतरेगी। टीम 10 दिन का क्वॉरनटीन बिताने के बाद फाइनल मैच खेलेगी। टीम को तैयारी का भी बहुत ज्यादा मौका नहीं मिलेगा।

कोहली प्रैक्टिस न करने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते

हालांकि कोहली प्रैक्टिस न करने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते। उनका कहना है, 'पहले भी हम मैच शुरू होने से तीन दिन पहले पहुंचे हैं और हमारा टूर काफी अच्छा गया है। न्यूजीलैंड भी न्यूट्रल वैन्यू पर खेल रहा है जैसाकि हम खेलेंगे। परिस्थितियां दोनों के लिए बराबर हैं। इस लिहाज से तो ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां उनके पक्ष में थीं। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप चीजों को कैसे देखते हैं। यह सब आपके दिमाग में होता है।'

'इम्युनिटी घटने, नपुसंक होने और मौत के डर से नहीं लगवा रहे वैक्सीन', लोगों का भ्रम वैक्सिनेशन ड्राइव में रोड़ा

Like and Follow us on :

Twitter

Facebook

Instagram

YouTube

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"