News

शिक्षा मंत्री ऑनलाइन शिक्षा को लेकर देंगे सुझाव

savan meena

न्यूज – कोरोनाकॉल मे बच्चों का शिक्षा से जुड़ाव बनाए रखने के लिए सभी सरकार ऑनलाइन शिक्षा पर फोकस करने में जुटी है। इसके तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से 28 अप्रैल को दोपहर दो बजे सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिवों की वीसी होनी है।

इसमें राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ऑनलाइन शिक्षा को लेकर सुझाव देंगे। गौरतलब है कि सुबह नौ बजे वाट्सएप के जरिए पढ़ाई कराने की पहल राजस्थान ने अनूठे तरीके से शुरू की थी।

इस वीसी में शिक्षा मंत्री अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों को इसके बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा राजस्थान के विद्यार्थियों की कोरोनाकाल में आने वाली कई समस्याओं को भी रखा जाएगा। वीसी के संबंध में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरिया ने सभी राज्य सरकारों को पिछले दिनों पत्र लिखा था।

इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल पीएम से चर्चा करेंगे। जिसमें एक बार फिर से प्रधानमंत्री के समक्ष प्रवासी राजस्थानी और श्रमिकों की घर वापसी का मुद्दा उठा सकते हैं।.मुख्यमंत्री पहले भी पीएम और गृहमंत्री के समक्ष यह मांग रख चुके हैं। सीएम ने शनिवार को अपने ट्वीट के जरिए विशेष ट्रेन या विशेष बसों के जरिए मजदूरों की वापसी का सुझाव दिया था। सीएम ने अन्य राज्यों से राजस्थान के श्रमिक और प्रवासियों को लाने के लिए राजस्थान के अधिकारियों को रोडमेप बनाने के लिए कहा है

Mumbai: चुनाव में आतंकी की एंट्री! मुंबई बम धमाकों का दोषी किस नेता के लिए कर रहा प्रचार?

Racism: अब अधीर रंजन की टिप्पणी से कांग्रेस मुश्किल में, सैम पित्रोदा के सुर में सुर मिलाया

Covishield: टीके के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए लोग कर रहें ब्लड थिनर का इस्तेमाल, हो सकता है जानलेवा

Bollywood Top Comedy Movies: बॉलीवुड की ये कॉमेडी फिल्में देखकर भूल जाएंगे सारी टेशन

POK: पीओके लेके रहेंगे, यकीन तो लोग 370 हटने का भी नहीं करते थे: एस. जयशंकर