News

मध्यप्रदेश के 18 अफसरों को मिलेगा आईएएस अवार्ड

savan meena

न्यूज – राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों को जल्दी ही आईएएस अवार्ड होगा। हालांकि यह प्रक्रिया अप्रैल में ही पूरी हो जाती है लेकिन कोरोना के चलते यह सारा कार्य विलंब से शुरू हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 पदों के लिए पदोन्नति समिति की बैठक करने के लिए यूपीएससी को प्रस्ताव भेज दिया है। तारीख मिलते ही यह डीपीसी होगी और अफसरों को पदोन्नति मिल जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति का इंतजार कर रहे इन अफसरों की डीपीसी हर साल अप्रैल के प्रथम सप्ताह में हो जाती है लेकिन इस साल कोराना महामारी के चलते और 23 मार्च से लॉक डाउन घोषित हो जाने के कारण सारी प्रशासनिक प्रक्रिया रुक गई थी। अब शासकीय कार्य प्रारंभ हो गए हैं इसलिए सामान्य प्रशासन विभाग ने एक बार फिर संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजकर डीपीसी की तारीख तय करने की मांग की है।

जिन अफसरों के नाम पर विचार किया जाना है वह है: विनय निगम, डॉ.वरद मूर्ति मिश्रा, केदार सिंह, राजेश बाथम, संतोष वर्मा, दिनेश मौर्य ,विवेक श्रोत्रिय, राजेश ओगरे, अरुण परमार, भारती ओगरे, विकास मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, मीनाक्षी सिंह, कैलाश वानखेड़े, अमर बहादुर सिंह, मनीषा सेतिया, नीरज वशिष्ठ और किशोर कन्याल।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"