अपने अभिनय और सियासी मिजाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बानी रहने वाली मशहूर अदाकारा कंगना रनौत को पिछले कुछ समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इस बात का खुलासा खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया। एक्ट्रेस का कहना है कि, उन्होंने मुंबई हमले को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, तभी से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हालांकि कंगना रनौत ने ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। इसके साथ ही कंगना ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उन्हें धमकी देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।
देशद्रोही भारत माता को कर रहे कलंकित
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में वह अपनी बहन और मां के साथ स्वर्ण मंदिर में नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए मेने लिखा था कि देशद्रोहियों को कभी माफ नहीं करना है और ना ही भूलना है। इस तरह की घटना में देश के अंदरुनी गद्दारों का ही हाथ होता है। देशद्रोहियों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी किसी और लालच में भारत माता को कलंकित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। देश के अंदर के जयचंद और देशद्रोही साजिश रचकर राष्ट्र विरोधी ताकतों की मदद करते रहे, तभी ऐसी घटनाएं होती हैं।'
जान से मारने की मिल रही धमकियां
'मेरी इस पोस्ट पर मुझे विघटनकारी ताकतों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। बठिंडा के एक भाईसाहब ने तो खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी दी है। मैं इस तरह की गीदड़ धमकियों से नहीं डरती। मैं देश और आतंकवादी ताकतों के खिलाफ साजिश करने वालों के खिलाफ बोलती हूं और हमेशा बोलती रहूंगी। फिर वह चाहे मासूम जवानों की हत्या करने वाले नक्सली हों, टुकड़े-टुकड़े गैंग हों या फिर अस्सी के दशक में पंजाब में गुरुओं की पवित्र भूमि को काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेश में बैठे आतंकी हो।'
सोनिया गांधी करवाएं तत्काल कार्रवाई- कंगना
'मैं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गांधी को भी याद दिलाना चाहूंगी कि, सोनिया जी कि आप भी एक महिला हैं, आपकी सास इंदिरा गांधी ने इस आतंकवाद के खिलाफ आखिरी वक्त तक डटकर मुकाबला किया था। कृपया अपने पंजाब के मुख्यमंत्री को ऐसे आतंकवादी, विघटनकारी और राष्ट्र विरोधी ताकतों की धमकियों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दें। मैंने धमकी के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार भी जल्द कार्रवाई करेगी।'
कैट ने कहा अमेजन के गैरकानूनी तरीके से किये जाने वाले कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाएं