पंजाब: रोपड़ टोल पर कंगना रनोट पर हुआ हमला, खालिस्तानी आतंकी कहने से नाराज़ थे लोग
पंजाब: रोपड़ टोल पर कंगना रनोट पर हुआ हमला, खालिस्तानी आतंकी कहने से नाराज़ थे लोग  
Entertainment

पंजाब: रोपड़ टोल पर कंगना रनोट पर क्यों हुआ हमला, बॉलीवुड क्वीन की इस बात से थे नाराजǃ

Ishika Jain

अपने बेबाक़ मिज़ाज और बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनोट को रोपड़ टोल प्लाजा में भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि, जब वे मनाली से चंडीगढ़ जा रहीं थीं, तब उन्हें चंडीगढ़-ऊना नेशनल हाइवे पर कीरतपुर साहिब में लोगों ने रोक लिया था। उन्होंने घटना का वीडियो भी शेयर किया और लिखा, "जैसे ही पंजाब में कदम रखा, भीड़ ने हमला कर दिया। वे लोग कह रहे हैं कि वे किसान हैं।" कंगना के मुताबिक, भीड़ उनसे माफी मांगने को कह रही थी। करीब एक घंटे तक भीड़ ने कंगना को घेरे रखा।

चंडीगढ़ जा रही थीं कंगना

कंगना मनाली से चंडीगढ़ जा रही थीं, जहां उन्हें चंडीगढ़-ऊना हाईवे पर रोपड़ टोल प्लाजा पर जाम कर रोका गया। यहां किसानों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन भीड़ कंगना की गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दे रही थी। हमलवार लोग कंगना से माफ़ी की मांग कर रहे थे। विरोध करने के लिए किसानों के इकट्ठा होने की सूचना पर पुलिस ने टोल से 200 मीटर पहले ही कंगना के काफिले को मोरिंडा के गांवों में घुसा दिया। फिर उन्हें गांवों के रास्ते हाईवे पर लाया गया। हालांकि, अब किसान मोहाली में विरोध करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं।

कंगना से माफ़ी की मांग कर रही थी भीड़

घेराव के समय पंजाब पुलिस की दो गाड़ियां भी उनकी सुरक्षा काफिले के साथ कंगना के सामने लगी हुई थीं। इसके बावजूद पुलिस विरोध को नहीं रोक पाई। वह लगातार मांग कर रहे थे कि कंगना अपनी कार से उतरें और पंजाबियों और खासकर सिखों और महिलाओं से माफी मांगें।

वीडियो में कहा- खुलेआम हो रही है मॉब लिंचिंग

शेयर किए गए वीडियो में कंगना कह रही हैं कि मैं अभी-अभी हिमाचल से निकली हूँ, क्योंकि मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई है। मैं जैसे ही पंजाब में आई, भीड़ ने मुझे रोक लिया। वे खुद को किसान बता रहे हैं और गंदी गालियां, जान से मारने की धमकियां दे रहे है। तो क्या इस तरह की मॉब लिंचिंग इस देश में सार्वजनिक रूप से हो रही है? अगर मेरे साथ सुरक्षा ना हो तो मेरा क्या होगा? बहुत शानदार। यह व्यवहार क्या है? इतनी पुलिस हैं, फिर भी मुझे जाने नहीं दिया जा रहा है। मेरे नाम पर कई लोग राजनीति कर रहे हैं। उसी का नतीजा है कि पूरी भीड़ ने मेरी गाड़ी को घेर लिया है। यहां पुलिस न हो तो यहां ओपन लिंचिंग हो।

इसलिए रुकवाई गुस्साई भीड़ ने गाड़ी

कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह भीड़ में मौजूद महिलाओं से बात करती नजर आ रही हैं। कंगना उनसे कह रही हैं कि- ये मैंने तुम्हारे लिए नहीं कहा था। ये मैंने शाहीन बाग की महिलाओं के लिए कहा था। गौरतलब है कि ये महिलाएं कंगना के उस बयान से नाराज हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि जो महिलाएं किसान आंदोलन में आईं, उन्हें 100 रुपये में लाया गया।

करीब एक घंटे तक भीड़ से घिरी रही कंगना

काफी मशक्कत के बाद भीड़ ने कंगना को जाने दिया। इसके बाद कंगना ने एक और वीडियो शेयर किया। जिसमें वो कह रही हैं कि मैं अपने शुभचिंतकों को बताना चाहती हूं कि मैं वहां से निकल गई हूं और पूरी तरह सुरक्षित हूँ। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरी मदद की। पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ को भी धन्यवाद।

Like and Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी