News

योग भले न करें, यह काम जरूरी है, हरभजन सिंह का ऐसा ट्वीट, हर कोई हो जाएगा फैन

Manish meena

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपनी लहराती-बलखाती गेंदों से कमाल करते थे। दुनिया उनकी स्पिन की फैन है। अब इस धुरंधर ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जो हर किसी को दीवाना बना देगा। दरअसल, उन्होंने ट्विटर पर कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में बेहद रोचक अंदाज में सभी से मदद करने की अपील की है।

हरभजन सिंह ने ट्विटर पर कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में बेहद रोचक अंदाज में सभी से मदद करने की अपील की है

भज्जी ने लिखा- जीवन जितना सादा होगा, तनाव उतना ही आधा होगा, योग

करें या ना करें , पर जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग जरूर करें।

उनके इस ट्वीट पर फैंस की खूब प्रतिक्रिया आ रही है।

एक भारत साहनी नाम के फैन ने लिखा- बिल्कुल सही कहा सर आपने

लेकिन लोग इस दुनिया की चकाचौंध के अंदर एक दूसरे की मदद करना भूल गए हैं

एक अन्य यूजर हिमांशु अवस्थी ने लिखा- दूसरों का सहयोग करने के लिए खुद को स्वस्थ रखना भी जरूरी है, और खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग करना जरूरी है। सही कहा ना।

टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर रहे हरभजन सिंह दूसरी बार पापा बनने वाले हैं

टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर रहे हरभजन सिंह दूसरी बार पापा बनने वाले हैं। यह खुशखबरी उनकी पत्‍नी और एक्ट्रेस गीता बसरा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए कुछ दिन पहले दी थी। इन फोटोज में गीता के साथ हरभजन सिंह और उनकी बेटी हिनाया भी नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए गीता ने कैप्शन में बताया है कि उनका दूसरा बेबी इसी साल जुलाई, 2021 में होगा।

एक इंटरव्यू में गीता ने बताया था कि जुलाई का महीना उनके लिए बेहद खास है क्योंकि हरभजन सिंह का बर्थडे 3 जुलाई को आता है। वहीं उनकी बेटी हिनाया का बर्थडे भी 27 जुलाई को आता है और अब नया मेहमान की भी जुलाई में आने की उम्मीद है।

Like and Follow us on :

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद