News

Fame India Magazine ने चुने बेस्ट IAS

savan meena

न्यूज –  फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे "50 उत्कृष्ट आईएएस 2020" के द्वारा  पंजाब कैडर के आईएएस अमित कुमार जिला कलेक्टर पटियाला और गुजरात कैडर के आईएएस नरेंद्र कुमार मीणा देवभूमि ऊर्जावान अधिकारी के तौर चयनित किया गया है,

ज्ञात हो कि किसी भी राष्ट्र की  प्रशासनिक व्यवस्था को संचालित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रशासनिक व्यवस्था सभी प्रकार की शासन प्रणालियों में अहम् योगदान देती है। देश में शान्ति बनाये रखने के लिए प्रशासन  का अस्तित्व अत्यंत आवश्यक है।

हाल ही में जब देश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है, ऐसे में भी ये आईएएस अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमारी सुरक्षा में दिन-रात लगे हुए हैं। ऐसे में इन अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए फेम इंडिया द्वारा हर साल एक सर्वे किया जाता है, जिसमे विभिन्न मानदंडों के आधार पर उत्कृष्ट आईएएस अधिकारियों  का चयन होता है।

इस वर्ष भी फेम इंडिया ने देश के ऐसे आईएएस अधिकारियों का सर्वे किया है, जो अपने कार्यों और प्रयासों से लोगों के जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने, समाज में सौहार्द स्थापित करने और सकारात्मक संभावनाओं को मजबूत करने की निरंतर और ईमानदार कोशिश कर रहे हैं।

इस फेहरिस्त में फेम इंडिया ने 50 उत्कृष्ट आईएएस अधिकारियों 2020 का यह सर्वे कार्यशैली, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, जज्बा, जागरूकता, कानून व्यवस्था, जनता से जुड़ाव, प्रभाव, छवि और कार्यकाल जैसे 12 मानदंडों पर किया गया है।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार