News

यौन शोषण की शिकायत पर फातिमा तहीलिया को पार्टी से निकाला, अब लड़ेंगी मुस्लिम समाज सुधार की लड़ेंगी लड़ाई

Prabhat Chaturvedi

"हमारे हांथ-पैर बंधे नहीं हैं. अगर हाल के वर्षों में पार्टी व्यक्ति केंद्रित हो गई है, तो इसे वापस पटरी पर लाना होगा. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पार्टी के भीतर महिलाओं और उनकी आवाज के लिए जगह हो. मैं जल्द ही इस तरह की सोच रखने वाली महिलाओं के साथ मिलकर पार्टी के भीतर ही एक संगठन बनाऊंगी. हम पार्टी और समुदाय दोनों में सुधार के लिए संघर्ष करेंगे. जल्द ही हमारे संगठन के नाम की घोषणा की जाएगी

IUML है कांग्रेस का सहयोगी संगठन

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML). केरल का एक कांग्रेस का सहयोगी संगठन है. इसने यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद अपने स्टूडेंट यूनियन MSF के महिला विंग को पूरी तरह बंद कर दिया. इस बीच MSF (मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन) की नेशनल वाईस प्रेजिडेंट रह चुकीं फातिमा तहीलिया ने पार्टी हाईकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी आलाकमान ने तहीलिया को अनुशासनहीनता के आरोप में उनके पद से हटा दिया है फातिमा ने IUML की छात्र इकाई के महिला विंग हरिता की उन मेंबर्स को हटा कर हरिता को बंद कर दिया।

महिला मेंबर्स के यौन शोषण की बात IUML नेतृत्व ने भी स्वीकार की है पार्टी की तरफ से कहा जा चुका है कि महिला सदस्यों के साथ जो भी बदतमीजी की गयी थी , उनका निपटारा आंतरिक प्लेटफॉर्म पर कर दिया गया है. बदतमीजी करने वाले लोग भी माफी मांग चुके हैं. पार्टी का कहना है कि आंतरिक प्लेटफॉर्म पर निपटारा होने के बाद भी महिला मेंबर्स ने सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी करके पार्टी के अनुशाशन को तोडा है।

महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ती रही हैं आवाज

दूसरी तरफ, फातिमा तहीलिया का कहना है कि IUML की लीडरशिप ने बेहद शर्मनाक व्यवहार किया. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत मे कहा कि ऊंचे पदों पर बैठे हुए लोगों ने महिला मेंबर्स का चरित्र हनन किया. लेकिन हम खामोश नहीं रहे. जब पार्टी की तरफ से चुप्पी साधने को कहा गया, तब हमने सबसे अपनी बात बताई. इससे समाज को पता चले कि आखिर में हो क्या रहा है.

Bengal: 'बंगाल पर आतंकियों का कब्जा, ममता को गिरफ्तार करो, TMC को आतंकी संगठन घोषित करो' : भाजपा

UP News: कांग्रेस ने पहले देश को बांटा, आज संपत्ति बांटने की कर रही साजिश : सीएम योगी

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता