News

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल जिले के श्रीनगर इलाके के जंगलों में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण चिलचिलाती गर्मी और धूप को माना जा रहा है। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को आग लगी, जिसने पहाड़ी में पूरे जंगल को खोल दिया। रात भर आग ऐसे ही लगी रही। इसके बाद, बडियारगढ़ और रेशमखाल के जंगल भी आग की चपेट में आ गए।

श्रीनगर के दोनों किनारों पर पहाड़ियों के जंगलों में आग लगने के कारण आसमान में बहुत धुंआ था, साथ ही गर्मी भी काफी बढ़ गई थी। इसके कारण लोगों को यहां गर्म हवा का भी सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर तक शहर का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था। इसके अलावा बागेश्वर से भी आग लगने की खबर आई है। यहां दुग नाकुरी तहसील के गणेशपुर जंगल में अचानक आग लग गई। जिसके कारण चारा, पत्ती और कीमती वन संपदा को बहुत नुकसान हुआ है।

आग लगने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया और आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की मांग की। दरअसल, गणेशपुर के जंगलों में न केवल मिट्टी की लकड़ी, बल्कि चारे के पत्ते और औषधीय पौधे भी बहुतायत में पाए जाते हैं। जिसके कारण कई लोगों की आजीविका चलती है।

अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। वहीं, अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा है कि अगर उन्हें आग लगने पर कोई अराजक तत्व दिखाई दे, तो वे तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Kejriwal Politics: केजरीवाल की योगी, शाह पर सियासत, गृहमंत्री ने ‘PM मोदी के नेतृत्व’ से दी पटखनी

Smriti Irani: "राम मंदिर में निकालते खोट, शराब घोटालेबाजों को वोट", कांग्रेस पर बरसीं स्मृति ईरानी

Happy Mother's Day: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कैसे हुई इसकी शुरूआत

Adah Sharma ने 15 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, कर्ली बालों की वजह से झेला रिजेक्शन

Kriti Sanon का दिल जीतने के लिए होनी चाहिए ये खूबियां