News

भड़काऊ बयान पर Asaduddin Owaisi और अन्य नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली हिंसा को लेकर ओवैसी, वारिस पठान और भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर भड़काऊ बयान देने के आरोप लगे थे।

Sidhant Soni

न्यूज़- भड़काऊ बयान देने के मामले में तेलंगाना पुलिस ने AIMIM लीडर Asaduddin Owaisi, पार्टी प्रवक्ता Waris Pathan और भाजपा नेता Kapil Mishra के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बालकिशन राव नामधारी की शिकायत के बाद तीनों नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। गुरुवार को यह शिकायत दी गई गई थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर दिल्ली में जमकर हिंसा भड़की थी। इसके पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के भड़काऊ बयान सामने आए थे। हाल ही में संसद में भी भड़काऊ बयानों (Hate Speech) को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई थी।

विपक्ष ने कपिल मिश्रा पर साधा था निशाना

दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद, भाजपा नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह पुलिस के सामने बयान दे रहे थे। इसे विपक्ष ने दंगा भड़काने के लिए भड़काऊ बयानबाजी बताया। इस मामले पर दिल्ली में राजनीति भी गर्म थी। संसद में दिल्ली हिंसा पर हालिया चर्चा में विपक्ष ने कपिल मिश्रा पर निशाना साधा था, जबकि सरकार ने उनका बचाव किया था और सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान और अन्य के बयानों का उल्लेख किया था।

ओवैसी, वारिस पठान ने दिए थे भड़काऊ बयान

दिल्ली हिंसा के पूर्व AIMIM लीडर असदुद्दीन औवेसी का भड़काऊ बयान भी सामने आया था। उनके द्वारा सीएए को मुसलमानों के खिलाफ बताया गया था। इसके साथ ही कई विवादित बातें उनके बयान में कही गईं थी। इसके साथ ही AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान का भी एक बयान जमकर विवादों में घिरा था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हम 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी हैं'

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार