News

इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी अपने परिवार के साथ बिता रहे है टाइम

कोरोना वायरस की वजह से कोई भी सेलिब्रिटी हो हर कोई घर पर ही समय निकाल रहा है कोई खाना बनाना सीखने में लगा है तो कोई अपने बच्चों और परिवार को समय दे रहा है

savan meena

न्यूज – कोरोना वायरस की वजह से कोई भी सेलिब्रिटी हो हर कोई घर पर ही समय निकाल रहा है कोई खाना बनाना सीखने में लगा है तो कोई अपने बच्चों और परिवार को समय दे रहा है, इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है, धोनी की क्रिकेट के भविष्य को लेकर भले ही सवाल उठ रहे हो लेकिन धोनी बिना परवाह किये अपने परिवार के साथ पूरा समय बिता रहे है। कोरोना ब्रेक के दौरान धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं और उन्हें बाइक की सैर भी करवा रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी भले ही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव ना रहते हों, लेकिन उनकी पत्नी साक्षी आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। रांची स्थित अपने फॉर्म हाउस में धोनी किस तरह से अपना वक्त बिता हैं, साक्षी इसकी झलक अक्सर दिखाती रहती हैं। और ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर फैमिली के साथ समय बिता रही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी रांची में अपने परिवार के साथ हैं।

धोनी की पत्नी साक्षी ने रविवार को कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अपनी बेटी को यामाहा की पुरानी बाइक पर घुमाते नजर आए। इसके अलावा वीडियो में उनके डॉग और फार्म हाउस में लगे खूबसूरत फूल भी दिखे।

भारत को अपनी कप्तानी में वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दिला चुके  धोनी पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से मैदान पर टीम इंडिया में नजर नहीं आए हैं और उम्मीद थी कि वह 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से वापसी करते लेकिन कोरोना के कारण IPL स्थगित कर दिया है।

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइन में अपना आखिरी मैच खेल था। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से धोनी ने कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला। धोनी को आईपीएल 2020 से वापसी करनी थी। इसके लिए उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में भी हिस्सा लिया था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से IPL स्थगित हो गया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार