News

 शीशराम ओला पर टिप्पणी कर फंसे बीजेपी नेता गौरव भाटिया, सीएम गहलोत ने की कारवाई की मांग

savan meena

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा राजस्थान के कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत शीशराम ओला को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने शनिवार को जमकर भर्त्सना की। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाटिया की टिप्पणी पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राजस्थान की जनता से माफी मांगने तक की नसीहत दे डाली।

शीशराम ओला केन्द्र एवं राज्य दोनों सरकारों में अनेकों बार कैबिनेट मंत्री रहे

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, "स्वर्गीय शीशराम ओला जी ने 60 सालों से अधिक समय तक सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में रहकर किसानों के हितों की रक्षा की। वे केन्द्र एवं राज्य दोनों सरकारों में अनेकों बार कैबिनेट मंत्री रहे।

1968 में उन्हें समाजसेवा के लिए पद्मश्री सम्मान मिला। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा श्री ओला पर की गई टिप्पणियों की मैं भर्त्सना करता हूं। इससे प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश पैदा हुआ है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अविलंब राजस्थान की जनता से माफी मांगनी चाहिए।"

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की अमर्यादित टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण 

वहीं, राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने भी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की टिप्पणी को अमर्यादित एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पायलट ने कहा, "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. श्री शीशराम ओला जी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की अमर्यादित टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। देश एवं प्रदेश के विकास में शीशराम जी का योगदान विशालकाय है। इस असभ्य शब्दावली का प्रयोग ऐसे नेताओं की संस्कारहीन सोच का प्रमाण है।"

शीशराम ओला की 1960 के दशक के समय से राजस्थान में कद्दावर नेताओं में गिनती होती थी

बता दें कि शीशराम ओला की 1960 के दशक के समय से राजस्थान में कद्दावर नेताओं में गिनती होती थी। उनको किसानों के हितेषी और जमीन से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चौधरी शीशराम ओला देश के किसानों के कद्दावर नेता थे, जिनका जमीनी संघर्ष और जुड़ाव आज भी राजस्थान माटी में समाया है। मरणोपरांत उनके प्रति ऐसी घटिया भाषा का प्रयोग किसानों व राजस्थान के प्रति भाजपाई दुर्भावना को दिखाता है।

गौरव भाटिया ने ये कहा था

गौरव भाटिया ने केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस के आरोपों के जवाब में कहा था कि जून 2013 में कांग्रेस के मंत्रिमंडल विस्तार में 85 उम्र के शीशराम ओला जी को शामिल गया था, 'जिनका हिल गया था पुर्जा, उनमें मनमोहन सिंह जी ढूंढ रहे थे ऊर्जा', हालांकि कांग्रेस नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया मिलने के बाद गौरव भाटिया ने अपने ट्वीट हटा लिए।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार