News

इंदौर के लिए खुशखबरी, मिलने जा रही तीन नई फ्लाइट की सौगात,31 अक्टूबर से होगी शुरू

इंदौर को तीन फ्लाइट के रुप में नई सौगात मिलने जा रही है. जिससे अब इंदौर की जनता को सूरत, जोधपुर और प्रयागराज सीधी सेवा का लाभ मिलेगा

Raunak Pareek

डेस्क न्यूज – इंदौर को तीन नई फ्लाइट की सौगात मिलने जा रही है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी 31 अक्टूबर को इंदौर से नई उड़ानों का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बीते गुरुवार को इसकी जानकारी दी. कहा की कार्यक्रम इंदौर एयरपोर्ट में होगा।

इस दिन इंदौर से सूरत, जोधपुर और प्रयागराज की सीधी उड़ान सेवा भी प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्रीय मंत्री से इंदौर से दुबई उड़ान की संख्या बढ़ाने का अनुरोध भी किया है।

बताना चाहेंगे कि इन शहरों के लिए पहले भी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन कोरोना काल में इन्हें बंद कर दिया था। इसके बाद नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इंदौर आने पर बंद तीनों फ्लाइट को अक्टूबर से फिर से शुरू करने की बता कही थी।

त्वरित गति से करें निर्माण कार्य

जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने गुरुवार को वर्चुअल बैठक करते हुए सांवेर विधानसभा क्षेत्र के निर्माणाधीन कार्यों को त्वरित गति से पूरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने इंजीनियरों को निर्देशित किया कि उड़ान से सम्बंधित सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और समय-सीमा में पूरे किये जायें। राज्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान जनता को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

जानकारी के लिए बता दें कि इन फ्लाइटस का संचालन इंडिगो एयरलाइंस करेगी। एयरलाइंस ने इनकी बुकिंग शुरू कर दी है। दीपावली के पहले शुरू हो रही इन फ्लाइट से यात्रियों को आने-जाने में काफी फायदा होगा।

ये रहेगा शेड्यूल और किराया

इंदौर-प्रयागराज इंदौर से दोपहर 12.10 बजे फ्लाइट रवाना होगी। दोपहर 2.15 बजे यह प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से फ्लाइट दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी। इंदौर शाम 4.35 बजे आएगी। किराया : 3100/-

इंदौर-जोधपुर इंदौर से दोपहर 3.05 बजे रवाना होगी। जोधपुर पहुंचेगी शाम 4.30 बजे। जोधपुर से शाम 5 बजे रवाना होगी। इंदौर आएगी शाम 6.40 बजे। किराया : 6200/-

इंदौर-सूरत इंदौर से फ्लाइट शाम 7 बजे होगी रवाना । सूरत पहुंचेगी रात 8 बजकर 25 मिनट पर  । सूरत से रात 8.55 बजे रवाना होगी फ्लाइट और रात 10 बजे आएगी इंदौर (लगभग) किराया : 6500/-

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार