न्यूज – बाड़मेर एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्वि के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की चैंकिग हेतु शनिवार से अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान रविवार को होम क्वारटाईन किये गये 234 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें से 8 व्यक्तियों द्वारा होम क्वारंटाइ्रन के नियमो का उल्लंधन करने पर थाना समदडी द्वारा 7 व थाना गिराब द्वारा 1 व्यक्ति को सरकारी क्वारंटाइन सेंन्टर भिजवाया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर थाना पचपदरा द्वारा 11, शिव द्वारा 6, कोतवाली, समदडी द्वारा 5-5, सिणधरी द्वारा 4, गुड़ामालानी द्वारा 3, बीजराड, रामसर, गिराब द्वारा 2-2 व थाना गडरारोड, बाखासर द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8400 रूपये की एवं दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान बेचते थाना पचपदरा द्वारा 2 व थाना गिराब द्वारा 1 व्यक्ति से 1500 रूपये व सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम दूरी नही बनाने पर पुलिस थाना शिव, रामसर व बाखासर द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 300 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई।
जिले में लॅाकडाउन के चलते आमजन से सहयोग की अपील करने के बावजुद अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 68 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 7300 रूपये की कम्पाउण्ड राशि वसूली गई तथा 2 वाहनों को सीज किया गया।