News

लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए गाइडलाइन का किया जा रहा है उपयोग

savan meena

न्यूज -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच लोगों के जीवन को सहज बनाने के लिए जरूरी छूट दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जरूरत और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए ढील दी जा रही हैं।

Image Credit – News18
Image Credit – News18

डॉ. शर्मा ने बताया कि नवीनतम आदेशानुसार अब प्रदेश में रेस्टोरेेंट, भोजनालय और मिठाई की दुकानों से टेक अवे और होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सड़कों के आसपास स्थित ढाबों को भी खोलने की अनुमति सरकार ने दी है ताकि लोगों को खाने-पीने की किसी वस्तु का अभाव महसूस ना हो।

उन्होंने बताया कि आमजन के जीवन से जुड़ी चीजें मसलन हार्डवेयर, प्लंबर, इलेक्ट्रोनिक रिपयेरिंग, निर्माण सामग्री समेत एसी, कूलर, टीवी सहित इलेक्ट्रोनिक आइटम्स में छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि दुपहिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री पर भी ढील दी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य कई गतिविधियों को भी अनुमत किया गया है।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट