News

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए एचडी देवगौड़ा ने भरा फार्म

वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से इरन्ना कदाड़ी और अशोक गस्ती को पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दिया है।

savan meena

न्यूज –  कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने जनता दल सेक्युलर की ओर से राज्यसभा की सदस्यता के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से इरन्ना कदाड़ी और अशोक गस्ती को पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दिया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि सिर्फ भापा ऐसी पार्टी है जो जमीनी कार्यकर्ता को पहचान देती है।कांग्रेस के उम्मीदवार, मल्लिकार्जुन खड़गेबता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने राज्यसभा की जिस एक सीट के लिए उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है, उसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पिछले लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम की घोषणा पहले ही पार्टी कर चुकी है।

शिवकुमार ने कहा है, 'हमनें राज्यसभा सीट के लिए एक ही उम्मीदवार को उतारने का फैसला किया है। हमारे पार्टी के बाकी विधायकों के वोट के बारे में हमारी पार्टी के नेता फैसला करेंगे।' बता दें कि सात राज्यों में राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने वाले हैं।

विधान परिषद चुनाव की तारीखों की घोषणाउधर चुनाव आयोग ने प्रदेश की 7 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि इन सभी सात सीटों पर चुनाव 29 जून को संपन्न होगा, जिसमे विधानसभा के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे।

मतदान के बाद 29 जून को ही वोटों की गणना को भी पुरा कर लिया जाएगा। इस बाबत चुनाव आयोग की ओर से एक विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी गई है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 11 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामांकन की आखिरी तारीख 18 जून होगी, जबकि नामांक वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून होगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार