News

हृदय विदारक सड़क हादसाः पैदल जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर गिरी कार, 4 की मौत

Manish meena

गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक कार दुर्घटना में 3 श्रद्धालुओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. एक महिला घायल हो गई है। हादसा भीलवाड़ा के बिजोलिया थाना क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत आने वाले सलावतिया गांव के पास गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ.

पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर बगल में जा रहे श्रद्धालुओं पर जा गिरी

यहां कुछ लोग जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे थे। पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर बगल में जा रहे श्रद्धालुओं पर जा गिरी। मरने वालों में कार चालक भी शामिल है। मामले की सूचना मिलते ही बिजोलिया थाना प्रभारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे.

सलावतिया गांव के पास मोहम्मद सलीम की कार अनियंत्रित हो गई

बिजोलिया थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बिजोलिया निवासी रुकसार पुत्री फिरोज, सफी पुत्र देबी लाल, बिना पुत्री शफी व लाली पत्नी मदीन पैदल जोगनिया माता के दर्शन करने जा रहे थे. इधर, झालावाड़ निवासी खनन व्यवसायी मोहम्मद सलीम पुत्र अबीब खान अपनी कार से बिजोलिया से जा रहा था. नेशनल हाईवे 27 पर सलावतिया गांव के पास मोहम्मद सलीम की कार अनियंत्रित हो गई.

इस हादसे में रुकसार, सफी और बीना की मौके पर ही मौत हो गई

अचानक उनकी कार हाईवे से कूद गई और साइड में चल रहे इन 4 श्रद्धालुओं पर जा गिरी और कार पलटते समय खाई में जा गिरी. इस हादसे में रुकसार, सफी और बीना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लाली गंभीर रूप से घायल हो गयी। इधर, कार चालक मोहम्मद सलीम की भी मौत हो गई। वही घटना के बाद अस्पताल में परिजनों की भीड़ का रो रोकर बुरा हाल है । घटना के बाद अस्पताल में पुलिस उपाधिक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने भी मोके पर पहुँच घटना की जानकारी ली।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद