News

तमिलनाडू में भारी बारिश, कई शहरों में करने पड़े स्कूल-कॉलेज बंद

उत्तर-पूर्वी मॉनसून ने जमकर बरसाय बादल, जनजीवन अस्त-व्यस्त

savan meena

 न्यूज – उत्तर-पूर्वी मॉनसून के चलते तमिलनाडु के कई हिस्सों और पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है, इससे दोनों राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. सोमवार को भी भारी बारिश की आशंका देखते हुए पुडुचेरी और तमिलनाडु के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, कोयंबटूर जिले के एक गांव में एक दीवार गिरने से 15 लोगों के मारे जाने की आशंका है, खबर लिखे जाने तक नौ शव बरामद कर लिए गए हैं. कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं, चेन्नई, तूतिकोरिन, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

उधर, मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश अभी जारी रहेगी, उसने इसकी वजह हिंद महासागर में बने चक्रवाती तूफान जैसे हालात को बताया है, क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एन पुविरासन ने बताया कि रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, वेल्लोर, तिरुवल्लुर और तिरुवन्नमलाई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा हो सकती है, इसे देखते हुए मछुआरों को केप कोमोरिन और लक्षद्वीप क्षेत्र में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार