News

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने टिड्डी दल से हुये नुकसान के आंकलन हेतु दिये निर्देश

बिजली-पानी आपूर्ति, एवं रोजगार अवसरों में बढोतरी को प्राथमिकता

savan meena

न्यूज – उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को ग्राम हदां में आमजन के अभाव अभियोग सुने, इस दौरान उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के अन्य ग्रामों से भी आमजन ने पहुंच कर अपनी समस्याओं से मंत्री भाटी को अवगत करवाया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का पूरा ध्यान रखा गया।

जन सुनवाई में प्रमुख रूप से किसानों ने टिड्डी दल से हुये नुकसान का मुआवजा दिलवाये जाने की मांग की तथा क्षेत्र में बिजली पानी की पर्याप्त आपूर्ति करवाए जाने का मुद्दा रखा। जिस पर भाटी ने मौके पर उपस्थित उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार कोलायत को टिड्डी से हुये नुकसान का शीघ्र आंकलन के निर्देश दिये। साथ ही ऊर्जा एवं जल आपूर्ति सुचारू करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त क्षतिग्रस्त सड़कों, मनरेगा रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि, सम्बंधी परिवेदनाओं पर भी भाटी ने अधिकारियों को समस्याओं को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश के साथ हिदायत दी कि वर्तमान कोरोना संकट काल की असमान्य परिस्थितियों में उन्हें और अधिक तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ आमजन को राहत प्रदान करवानी चाहियें।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार एवं प्रशासन आमजन की हर संभव मदद हेतु रात-दिन कार्य कर रहा है।

मनरेगा योजना अन्तर्गत भी श्रीकोलायत में सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है, विद्युत एवं पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति हेतु भी अनेक नवीन कार्यो व योजनाओं को स्वीकृत किया गया है। कोरोना काल में राज्य सरकार ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि राज्य का कोई भी नागरिक भूखा न सोये, चाहे प्रवासी समस्या हो, किसानों की समस्या हो, उद्योग-धंधो की समस्या हो सभी में राहत के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने आमजन से भी लाॅक डाउन के सभी निर्देशो की पालना सुनिश्चित करने का आवाह्न किया तथा प्रशासन के अच्छे प्रबन्धन की सराहना की। जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर, तहसीलदार हनुमान सिंह देवल, विकास अधिकारी दिनेश सिंह तथा ऊर्जा, जल, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार