News

नासिर हुसैन ने BCCI पर उठाए सवाल, कहा- भारत में IPL करवाना BBCI की सबसे बड़ी भूल

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़ – कोरोना महामारी के कारण आईपीएल 2021 को मंगलवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। जब लगातार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ रहे थे। आईपीएल 2021 के केवल 29 मैच खेले गए थे, जबकि 31 मैच होने बाकी हैं, लेकिन इसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। BCCI पर उठाए सवाल ।

क्यों क्रैश हुआ आईपीएल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर

हुसैन ने आईपीएल रद्द होने को सबसे बड़ा

कारण बताया है। नासिर हुसैन के

अनुसार, भारत में आईपीएल बीसीसीआई की सबसे बड़ी गलती थी। नासिर हुसैन का कहना है कि भारत के

हालात को देखते हुए क्यों आईपीएल कहीं और आयोजित नहीं किया गया था।

खिलाड़ी बेवकूफ नहीं हैं क्या

नसीर हुसैन ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा, 'आईपीएल को बंद करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था। इतने स्थानों पर बायो सिक्योर बबल के टूटने के बाद तो बिल्कुल भी नहीं। खिलाड़ी मूर्ख नहीं हैं और सभी क्रिकेटर्स को पता था कि भारत में कोरोना की स्थिति क्या हैं।

BCCI की सबसे बड़ी गलती

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने कहा, 'यह क्रिकेट के खेल से बहुत बड़ा हो गया है। खिलाड़ी मूर्ख नहीं होते और न ही असंवेदनशील। उन्हें इस बात की पूरी जानकारी होगी कि भारत में क्या चल रहा है। नासिर हुसैन ने कहा, 'मैं खिलाड़ियों की आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन इसे रोकना जरूरी था। बीसीसीआई ने भारत में टूर्नामेंट करवा कर सबसे बड़ी गलती की। छह महीने पहले उन्होंने यूएई में आईपीएल 2020 का आयोजन किया था और यह शानदार था।

कोरोना ने भारत में अपना कहर जारी रखा है

बता दें कि कोरोना भारत में लगातार कहर बरपा रहा है। इस कारण से, IPL 2021 के पूरे सत्र को निलंबित कर दिया गया। खिलाड़ियों और टीमों के सदस्यों के लगातार संक्रमित होने की खबरें थीं। सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा मंगलावर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इनके संक्रमित होते ही बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित कर दिया।

Like and Follow us on :

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर