News

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कही 9 अहम बातें

savan meena

डेस्क न्यूज –  1. कोई  नहीं रहेगा बेरोजगार ,सबको देंगे रोजगार

प्रवासी मजदूरों के लिए नई योजना की लॉन्चिंग 22 मई को

प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार दिया जाएगा।

मजदूरों के कार्ड भी बनाए जाएंगे।

2 .  महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत मंदिर सरोवर और मंदिर उद्यान बनेंगे।

3 . मंदिर गौशाला भी बनेगी । गौशाला का निर्माण करके सरकार देगी और उसका संचालन मंदिर द्वारा किया जाएगा ।

4 . ग्लोबल टेंडरिंग पर रोक लगाई गई । स्थानीय उद्योगों को किया जाएगा प्रोत्साहित ।

चिकित्सा उपकरण भी देश -प्रदेश में बनाएंगे।

5 .  प्रदेश को मनरेगा अंतर्गत 11000 करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी।

6 .  गांव में जल संरचनाएं बनेगी।

7 .  प्रत्येक शहरी विक्रेता को ₹10000 मिलेंगे। प्रदेश में 112000 विक्रेता चिन्हित किए गए हैं ।

8 . प्रदेश में 22000 छोटे उद्योगों को एमएसएमई अंतर्गत प्रोत्साहित किया जाएगा ।

9 . लोकल के लिए वोकल को प्राथमिकता दी जाएगी।

Kejriwal Politics: केजरीवाल की योगी, शाह पर सियासत, गृहमंत्री ने ‘PM मोदी के नेतृत्व’ से दी पटखनी

Smriti Irani: "राम मंदिर में निकालते खोट, शराब घोटालेबाजों को वोट", कांग्रेस पर बरसीं स्मृति ईरानी

Happy Mother's Day: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कैसे हुई इसकी शुरूआत

Adah Sharma ने 15 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, कर्ली बालों की वजह से झेला रिजेक्शन

Kriti Sanon का दिल जीतने के लिए होनी चाहिए ये खूबियां