News

UP : कासगंज मे दर्दनाक हादसा, दुकान का लिंटर गिरने से तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। एक निर्माणाधीन दुकान का लिंटर भरभराकर गिर गया। कई मजदूर मलबे में दब गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सात घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

savan meena

UP : कासगंज मे दर्दनाक हादसा, दुकान का लिंटर गिरने से तीन लोगों की मौत : उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। एक निर्माणाधीन दुकान का लिंटर भरभराकर गिर गया। कई मजदूर मलबे में दब गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सात घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

UP : कासगंज मे दर्दनाक हादसा, दुकान का लिंटर गिरने से तीन लोगों की मौत : नगर के प्रभु पॉर्क, नगरी गेट इलाके में रविवार की सुबह लिंटर डालते समय लिंटर गिर गया। हादसा रविवार सुबह 8:30 बजे हादसा हुआ।

तत्काल राहत और बचाव का कार्य शुरू किया, जिसमें सात लोगों को बाहर निकाला जा सका। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में दुकान स्वामी कुलदीप कुमार की भी मौत हो गई है।

पुलिस के साथ स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में लगे

सुबह से मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा, एसडीएम ललित कुमार, क्षेत्राधिकारी आर के तिवारी, तहसीलदार अजय कुमार सहित पुलिस व अन्य प्रशासनिक विभागों के लोग मौजूद हैं। पुलिस के साथ स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हैं।

मृतकों के परिवार में कोहराम मचा 

जेसीबी और हाइड्रा मशीन से भवन को तोड़कर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया इसके बाद मलबे में दबे लोगों को निकाला जा सका। मौके पर शहर की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसे पुलिस को हटाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हादसे में तीन लोगों की मौत

राकेश पुत्र कुंवरपाल, निवासी गली नंबर 2 दुर्गा कॉलोनी कासगंज
कुलदीप कुमार विडला पुत्र सत्यप्रकाश, गली छपत्ती कासगंज
धीरज कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप, निवासी गंगेश्वर कॉलोनी कासगंज

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार