News

शेल्टर होम विवाद पर प्रियंका का पलटवार, ‘इंदिरा की पोती हूं, भाजपा की प्रवक्ता नहीं’

savan meena

न्यूज – कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनकी टिप्पणी पर नोटिस भेजे जाने के बाद प्रियंका ने योगी सरकार पर आज एक जवाबी हमला किया,  प्रियंका गांधी ने कहां की जो करना है करें वह इंदिरा गांधी की पोती है कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नही,

कानपुर शेल्टर होम की बच्चियों के गर्भवती और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजा था,

इस मसले पर बीते दिन उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी नोटिस भेजा था, इसके बाद प्रियंका गांधी का ये बयान आया है।

मुझे धमकियां देकर समय खराब ना करें यूपी सरकार

प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है, मेरा कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है, किसी सरकारी प्रॉपेगेंडा को आगे रखना नहीं है, यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिजूल की धमकियां देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है.."

ट्वीट में लिखा  'इंदिरा गांधी की पोती हूं, भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं' 

प्रियंका गांधी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं, बेशक करें, मैं सच्चाई सामने रखती रहूंगी, मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं'

क्या है पूरा मामला…

हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शेल्टर होम में 57 लड़कियां कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई थी इसके अलावा इनमें से 6 लड़कियां प्रेग्नेंट भी थी, इसी मामले को प्रियंका गांधी लगातार उठा रही थी और अपनी फेसबुक पोस्ट में भी इस बात का जिक्र किया था।

प्रियंका गांधी ने शेल्टर होम में नाबालिक लड़कियों के गर्भवती होने के साथ एचआईवी और हेपेटाइटिस सी के संक्रमित होने की बात कही थी, इसके बाद उत्तर प्रदेश के बाल संरक्षण आयोग ने प्रियंका गांधी को एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

Like and Follow us on :

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के 8 राज्यों की 49 सीट पर चल रहा मतदान, लद्दाख में 52.02% मतदान

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर