News

इमरान खान ने कश्मीर पर मानी हार,बोले ‘मोदी के सामने कुछ नहीं कर सकता’

savan meena

न्यूज –   ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी के सामने हथियार डाल दिए हैं, इमरान का मानना है कि मोदी के रहते कश्मीर का कुछ नहीं हो सकता, बता दें कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर से आर्किटल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, इमरान ने लगभग हर बड़े मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाया है, लेकिन उन्हें हर जगह झटका लगा है।

बेल्जियम के एक टीवी चैनल VRT के साथ बातचीत में इमरान खान ने कहा, 'मुझे भारत के इस सरकार से ज्यादा उम्मीद नहीं है. जब तक पीएम मोदी है तब तक कुछ नहीं हो सकता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि भविष्य में कोई मजबूत नेता कश्मीर के मुद्दे को जरूर सुलझाएंगे, हर समस्या का समाधान होता है, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारत के नेता जवाहर लाल नेहरू ने कश्मीरियों को अधिकार देने का वादा किया था,लेकिन उन्हें ये अधिकार नहीं दिए गए'

पिछले दिनों सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने दावा किया कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 15 से 20 आतंकी कैंप हो सकते हैं. इतना ही नहीं इन आतंकी कैंप के अंदर 250 से लेकर 350 से ज्यादा आतंकी हो सकते हैं. उनका कहना है कि ये सिर्फ आकलन है. आतंकियों की संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है.

पाकिस्तान की बौखलाहाट पाकिस्तािन अगस्तय 2019 में जम्मून-कश्मीआर से अनुच्छेंद-370 हटाने के बाद से बौखला गया है. सबसे पहले उसने भारत के फैसले का विरोध किया, इसके बाद भारत से राजनयिक संबंधों को घटाना शुरू कर दिया, इस क्रम में उसने पाकिस्ताशन में भारतीय उच्चा‍युक्तइ को नई दिल्लीक लौटने का फरमान सुना दिया था, इसके बाद संयुक्त  राष्ट्रय सुरक्षा परिषद के साथ ही संयुक्तम राष्ट्रय महासभा में भी इस मुद्दे को उठाया, तुर्की और मलेशिया के नेताओं को भी कश्मीर पर बयानबाज़ी के लिए मनाया, पाकिस्ता‍न ने कश्मीदर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीटय स्तहर पर उठाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन हर जगह पाकिस्तान को झटका लगा।

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास