News

अलीगढ़ में छात्राओं ने सड़क पर उतर कॉलेज के खिलाफ किया प्रदर्शन , जानिए मामला

Prabhat Chaturvedi

अलीगढ़ में ग्रैजुएशन फेल होने पर आक्रोशित छात्राओं ने रामघाट रोड जाम कर दिया। छात्राओं का कहना है कि जब यूपी बोर्ड की परीक्षा में छात्र फेल नहीं हुए तो हम कैसे फेल हो गए। बच्चियां अपनी मांगों को लेकर रामघाट रोड पर धरने पर बैठी हैं, उनका कहना है कि जब तक पास होने का आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक वे नहीं उठेंगी।

50 % छात्राएं हो गईं थीं परीक्षा में फेल , जिसके बाद गुस्से छात्राएं सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने उतरीं

दरअसल, छात्राओं का आरोप है कि टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में ग्रेजुएशन की 50 फीसदी छात्राएं फेल हो गईं। जिसके बाद आक्रोशित छात्राएं सड़क पर उतर गईं और विरोध प्रदर्शन करने लगी । उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं, रामघाट रोड पर वाहनों की कतार लगी रही। इस घटना को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। छात्रों ने कहा कि वे आगरा विश्वविद्यालय तक लड़ेंगे। इस दौरान छात्राओं ने आगरा यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी की।

छात्रा रजनी ने बताया कि बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्राएं हैं, पहले ऑनलाइन पढ़ाई हुई और फिर परीक्षा हुई। हमारा रिजल्ट खराब है। रजनी ने बताया कि बीएससी में 120 छात्राएं फेल हो गईं। वहीं कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य रेखा आर्य ने बताया कि इस बार बीए द्वितीय वर्ष और बीएससी द्वितीय वर्ष का परिणाम बहुत खराब रहा है। कई छात्राएं एक या दो विषयों में फेल हो जाती हैं। कॉलेज पास करने का अधिकार नहीं है। उनका प्रतिनिधित्व आगरा विश्वविद्यालय को जाएगा। कॉलेज इसमें कुछ नहीं कर सकता।

कॉलेज ने कहा हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं फेल छात्राओं को फेल या पास करना

उन्होंने बताया कि ओएमआर सीट का नतीजा है और इसे चुनौती भी नहीं दे सकते। आप इसके लिए शिक्षक को दोष नहीं दे सकते। छात्राओं का यह रास्ता ठीक नहीं है। रोड जाम लगाने से इसका समाधान नहीं निकलेगा। इस समस्या के समाधान के लिए हमें आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति से बात करनी होगी। वहीं छात्राओं के आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति से बात करने के आश्वासन पर छात्राओं ने शांत कराया और चार घंटे बाद जाम खोला।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील