Tokyo Olympic 2020 : टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय युवा गोल्फर अदिति अशोक मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. वे चौथे स्थान पर रहीं, नेल्ली कोर्दा ने इस स्पर्धा में गोल्फ हासिल किया है।
बता दें पूरे मुकाबले के दौरान अदिति ने कड़ी टक्कर दी और चौथे राउंड में भी वे कभी नंबर दो, कभी नंबर तीन पर आती रहीं। लेकिन आखिर में अदिति पिछड़ गईं, उन्होंने -15 स्कोर किया, वहीं इनामी और लायडिया ने -16 स्कोर कर टाई किया, अब दोनों सिल्वर और ब्रॉन्ज के लिए प्लेऑफ में जाएंगी, जबकि नेल्ली कोर्दा ने -17 स्कोर कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है।
Tokyo Olympic 2020 : अदिति अशोक के लिए यह पहला ओलंपिक नहीं है, इन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
रियो में जब अदिति अशोक ने गोल्फ कोर्स पर कदम रखा तब इतिहास बनाया था, वो महज 18 साल की उम्र में ओलंपिक गोल्फ मैदान में उतरने वाली पुरुष और महिला दोनों वर्गों में सबसे कम उम्र की गोल्फर बनी थीं, वहीं इसके साथ ही ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर भी बन गई थीं।