News

IndVsEng 3rd Test : थोड़ी देर में शुरू होगा भारत-इंग्लैंड का मुकाबला, बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

लॉर्ड्स का मैदान फतेह करने के बाद अब भारतीय टीम की लीड्स के मैदान में परिक्षा है। बुधवार को लीड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड आमने सामने होंगे। इस वक्त सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं।

savan meena

IndVsEng 3rd Test : लॉर्ड्स का मैदान फतेह करने के बाद अब भारतीय टीम की लीड्स के मैदान में परिक्षा है। बुधवार को लीड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड आमने सामने होंगे। इस वक्त सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं। लॉर्ड्स में मिली भारतीय टीम की इस जीत से भारत के हौसले बुलंद है। वहीं अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीत जाती है तो सीरीज पर वह अपना 2-0 से बढ़त बना लेगी।

Source : @BCCI (Twitter)

भारत ने लीड्स में कुल 6 टेस्ट मैच खेले

भारतीय टीम के लीड्स में टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो उसे यहां पर पिछले 54 सालों जीत ही मिली है। इसके साथ ही आखिरी बार भारत को 1967 में यहां हार का मुंह देखना पड़ा। उस दौरान इंग्लैंड ने उसे 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

हालांकि, भारत ने लीड्स में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में से उसे हार तो 2 में जीत हासिल हुई है। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं भारतीय टीम ने 2002 के बाद से लीड्स में कोई टेस्ट नहीं खेला है। लेकिन 22 से 26 अगस्त के बीच उस टेस्ट मुकाबले में भारन ने इंग्लैंड को 46 रनों से मात दी थी।

ओवर्टन और महमूद में से एक को मिल सकता है मौका

दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कंधा चोटिल कर बैठे इंग्लैंड के फास्ट बॉलर मार्क वुड तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इंग्लैंड के पास दो विकल्प हैं। इंग्लैंड की टीम क्रेग ओवर्टन और शाकिब महमूद में से किसी एक को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। ओवर्टन अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वहीं, शाकिब अच्छी स्पीड के साथ नई गेंद को स्विंग कराने की बेहतर क्षमता रखते हैं।

हेडिंग्ले की पिच ड्राई और धीमी 

इंग्लैंड में टीम इंडिया को आम तौर पर तेज और स्विंग गेंदबाजी की मददगार पिचें मिलती हैं, लेकिन हेडिंग्ले की पिच ड्राई और धीमी हो सकती है। हेडिंग्ले में भारत ने 1986 और 2002 में जीत हासिल की थी। 2002 के बाद यहां भारत और इंग्लैंड की टीम पहली बार आमने-सामने हो रही हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार