News

 IndVsEng Test Series : इंग्लैंड के खिलाफ फिसड्डी साबित हुए रहाणे, टीम इंडिया के लिए बन गए है बोझ

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की चारों तरफ आलोचना हो रही है। भारत की बैटिंग लाइनअप बुरी तरह फ्लॉप हो रही है। 

savan meena

 IndVsEng Test Series :  इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की चारों तरफ आलोचना हो रही है। भारत की बैटिंग लाइनअप बुरी तरह फ्लॉप हो रही है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों का काफी लचर प्रदर्शन रहा हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को बोझ बताया है।

मौजूदा टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन काफी खराब

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है। माइकल वान ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, 'रहाणे टीम इंडिया के लिए बोझ बन गए हैं।

इससे पहले इंग्लैंड ने जिस तरह से डामिनिक सिब्ले और जैक क्राउली को टीम से बाहर किया था, उसी तरह से भारत को भी अपनी टीम में बदलाव करना चाहिए।'

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। रहाणे ने तीसरे टेस्ट मैच में भी दोनों पारियों में मिलाकर कुल 28 रन बनाये। लगातार फ्लॉप हो रहे रहाणे के लिए कई दिग्गज इनको बाहर बैठाने की चर्चा कर रहे हैं।

फिसड्डी साबित हुए रहाणे

रहाणे ने भारत के लिए आखिरी शतक पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में लगाया था और उसके बाद से वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उन्होंने 61 रनों की पारी जरूर खेली थी, लेकिन अगले ही टेस्ट में वो फिर से फिसड्डी साबित हुए।

भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा

रहाणे के अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, चाहे वह खुद कप्तान विराट कोहली हों या ऋषभ पंत। वहीं, सलामी जोड़ी की बाते करें तो रोहित शर्मा, केएल राहुल व पुजारा भी रन बनाने में निरंतर नहीं हैं और कुछेक मौकों पर रन बनाए हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार