News

पाकिस्तानी संसद में कश्मीर पर बयान देने पर भारत ने तुर्की के राष्ट्रपति को दिया कड़ा जवाब..

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा तुर्की तथ्यों की सही जानकारी रखें

savan meena

न्यूज – तुर्की के राष्ट्रंपति रिसेप तैयप एर्दोगन ने फिर कश्मी र मुद्दा उठाया है. पाकिस्ताकन दौरे पर गए एर्दोगन ने वहां की संसद में कहा कि 'कश्मीर का मसला जितना पाकिस्तान के लिए अहम है, उतना ही तुर्की के लिए.' विदेश मंत्रालय (MEA) ने तुर्की के राष्ट्र पति के इस बयान को सिरे से खारिज किया है।

तुर्की-पाकिस्तान के ज्वॉेइंट डिक्लेतरेशन में भी जम्मूर-कश्मीहर का जिक्र किया गया है, इसपर विदेश मंत्रालय ने कहा कि "हम तुर्की के नेतृत्वक से कहते हैं कि भारत के आंतरिक मामलों में दखल न दें और तथ्योंह की पूरी जानकारी रखें, इसमें पाकिस्ता न से पैदा होने वाले आतंकवाद से भारत और क्षेत्र को खतरा भी शामिल है"

तुर्की के राष्ट्रमपति ने पाकिस्ताॉनी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "हम आजादी की लड़ाई के दौरान, पाकिस्ताटनी लोगों ने जिस तरह अपनी रोटी बांटकर हमारी मदद की, उसे हम नहीं भूले हैं और कभी नहीं भूलेंगे, कश्मीर हमारे लिए समान है और रहेगा. यह कल कनकले था और यह आज कश्मीर है, कोई अंतर नहीं है"

एर्दोगन ने कहा, "यह दृष्टिकोण जो वर्तमान स्थिति को बढ़ाता है और कश्मीरी लोगों की स्वतंत्रता और उनके मौलिक अधिकारों को रद्द करता है, कश्मीर समस्या को संघर्ष या उत्पीड़न से नहीं, बल्कि समाधान के आधार पर हल किया जा सकता है"

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार