News

ममता के बाद भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर 48 घंटे का बैन लगा, चुनाव आयोग ने दिलीप घोष से भी जवाब मांगा हैं

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- ममता बनर्जी के बाद चुनाव आयोग ने भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर 48 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। राहुल सिन्हा आयोग के निर्देशों के अनुसार 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक किसी भी तरह से प्रचार नहीं करेंगे। कूच बिहार की घटना पर विवादित बयान देने के लिए चुनाव आयोग द्वारा यह कार्रवाई राहुल सिन्हा पर की गई है। राहुल सिन्हा ने सितालकुची घटना पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि चार नहीं, बल्कि 8 की वहीं मौत होनी चाहिए थी। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने राहुल सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि ममता बनर्जी के विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। ममता बनर्जी आयोग की कार्रवाई के खिलाफ कोलकाता में धरना दे रही हैं। राहुल सिन्हा बैन ।

Photo | ANI
Photo | ANI

ममता के विरोध पर दिलीप घोष का तंज

चुनाव आयोग ने राहुल सिन्हा और अन्य नेताओं

से चुनाव के दौरान संयम और विवादित भाषा का

इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। चुनाव

आयोग ने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष से भी सितालकची घटना पर प्रतिक्रिया मांगी है। वहीं, ममता बनर्जी के धरने को लेकर बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। दिलीप घोष ने कहा कि वह चुनाव को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव आयोग को निशाना बनाया जा रहा है। ईवीएम लूटने के लिए कहा जा रहा हैं। केंद्रीय बलों पर हमले हो रहे हैं। यह ममता बनर्जी की जिम्मेदारी है। वे आयोग के फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, आखिरकार यह सीएम के को शोभा नहीं देता है। चुनाव आयोग को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

Like and Follow us on :

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे