News

कोरोना के देश में 3.23 लाख से अधिक नए मामले, बीते 24 घंटे में 2771 लोगों ने तोड़ा दम

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, क्या आम और क्या खास सभी इसके चपेट में हैं,

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना

के 3,23,144 नए केस सामने आए हैं, जो कि सोमवार के मुकाबले कम आंकड़े हैं,

नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,76,36,307 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के

अंदर कोरोना 2,771 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,97,894 पहुंच गया है,

भारत में अब एक्टिव केस 28,82,204 हैं, जबकि 1,45,56,209 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

24 घंटों में 33,59,963 लोगों को कोरोना का टीका

देश में अब तक 14,52,71,186 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, जबकि बीते 24 घंटों में

33,59,963 लोगों को कोरोना का टीका लगा है, तो वहीं इंडिया में कल तक कोरोना वायरस के

लिए कुल 28,09,79,877 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं,देश में कोरोना का वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चल रहा है,

भारत में सिर्फ 99 दिनों में 14 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा है।

100 दिनों तक चलेगी कोरोना की दूसरी लहर

इंडिया में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, एक्सपर्ट की माने तो ये लहर अगले 100 दिनों

तक चलने वाली है और जब तक 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन नहीं हो जाता है,

तब तक कोरोना की लहर लोगों को परेशानी में डालती रहेगी।

राहुल गाँधी का मोदी सरकार पर निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार वैक्सीन की रणनीति को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं,

अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने एक बार फिर से पीएम मोदी और उनकी सरकार पर धावा बोला है,

उन्होंने ट्वीट किया है कि चर्चा बहुत हो चुकी, देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म। मत बनाओ भारत को भाजपा system का victim!।

वैक्सीन पर विपक्षों पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, मानवता के लिए वैक्सीन पर विपक्षों पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए,

डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि केंद्र सरकार अपनी वैक्सीनेशन नीति के तहत राज्यों को तीसरे चरण

में 50 प्रतिशत वैक्सीन डोज मुफ्त में देने वाली है, महामारी के वक्त इस तरह की राजनीति शर्मनाक हैं।

Like and Follow us on :

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार