भारत-श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। इंग्लैंड से लौटी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने वाली इंग्लैंड की टीम के 3 खिलाड़ियों समेत 7 सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे। भारत-श्रीलंका सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से हो रही है। पहले 3 वनडे मैच खेले जाने हैं। इसके बाद 3 टी 20 मैच खेले जाने हैं।
इंग्लैंड से लौटने के बाद श्रीलंकाई टीम के सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ क्वारंटीन में हैं, लेकिन ग्रांट फ्लावर के पॉजिटिव टेस्ट के बाद आशंका जताई जा रही है कि टीम के कुछ अन्य सदस्य भी पॉजिटिव आ सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो भारत के साथ सीरीज खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में या तो सीरीज रद्द हो सकती है या श्रीलंका को नई टीम चुननी पड़ सकती है। श्रीलंका की मुख्य टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहद कमजोर खेल दिखा रही है। ऐसे में अगर बी टीम का चयन करना है तो टीम का प्रदर्शन और खराब हो सकता है।
श्रीलंकाई टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने बुधवार को बताया था, 'टीम के सभी खिलाड़ियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है।निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें होटल में एंट्री मिली। इसके बाद सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट कल (गुरुवार) आएगी। अब ग्रांट फ्लावर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। श्रीलंकाई बोर्ड कई बार खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराएगा ताकि झूठी-नकारात्मक रिपोर्ट से बचा जा सके।
श्रीलंका के साथ सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम में कोरोना आउट ब्रेक लग गया था। इसके चलते इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तीसरे दर्जे की टीम उतारनी पड़ी। चोट से उबर रहे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आनन-फानन में टीम का कप्तान बनाया गया।