News

IndVsEng 1st Test Day 2 : पहले दिन तेज गेंदबाजों ने दिखाया दम, अब बल्लेबाजों की बारी

savan meena

IndVsEng 1st Test Day 2 : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Source : @BCCI (Twitter)
Source : @BCCI (Twitter)

मोहम्मद शमी ने 3, शार्दूल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन के स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं।

रोहित शर्मा और लोकेश राहुल 9-9 रन बनाकर नॉट आउट रहे। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 162 रन पीछे है।

इंग्लैंड के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं। यह दूसरा मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के चार बल्लेबाज एक पारी में शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले इसी साल अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसा हुआ था।

21वें ओवर की आखिरी बॉल गजब स्विंग हुई

21वें ओवर की आखिरी बॉल गजब स्विंग हुई। बॉल क्राउली के बैट और पैड के बीच से निकली। सिराज और पंत ने कैच की अपील की, जिसे फील्ड अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद पंत ने कोहली को रिव्यू लेने के लिए मनाया। कोहली ने रिव्यू लिया, तो दिखा कि बॉल क्राउली के बैट से लगकर विकेट कीपर के पास गई थी। ऐसे में टीम इंडिया ने अपना रिव्यू भी बचाया और विकेट भी हासिल किया।

टीम इंडिया मैच में 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर 

टीम इंडिया इस मैच में 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज यह मैच खेल रहे हैं। स्पिनर में रविंद्र जडेजा को मौका मिला है। रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा यह मैच नहीं खेल रहे। मयंक अग्रवाल भी चोटिल हैं। इस वजह से लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते नजर आएंगे।

इस तरह रहा पहले दिन का खेल

  1. शून्य पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रोरी बर्न्स को LBW किया।
  2. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने दूसरा झटका दिया। उन्होंने जैक क्राउली को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। क्राउली 27 रन बनाकर आउट हुए।
  3. पहला सेशन भारत के नाम रहा। लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर 61 रन बनाए थे।
  4. लंच के बाद डॉमिनिक सिबली 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया।
  5. जॉनी बेयरस्टो टी टाइम से ठीक पहले 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शमी ने LBW किया।
  6. दूसरा सेशन भी भारत के नाम रहा। इंग्लैंड ने लंच से लेकर टी टाइम तक 77 रन बनाकर 2 विकेट गंवाए।
  7. टी-टाइम के बाद इंग्लैंड को डेन लॉरेंस के रूप में झटका लगा। वे शून्य पर आउट हुए। शमी ने उन्हें पंत के हाथों कैच कराया।
  8. जसप्रीत बुमराह ने जोस बटलर को शून्य के निजी स्कोर पर आउट किया। बटलर ने ऋषभ पंत को कैच थमाया।
  9. शार्दूल ठाकुर की गेंद पर आउट होकर जो रूट पवेलियन लौटे।
  10. शार्दूल ठाकुर ने ऑली रॉबिन्सन को आउट किया। खाता भी नहीं खोल सके रॉबिन्सन।
  11. बुमराह ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड किया।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"